उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती (UPSI) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी :-

उत्तर प्रदेश वासियों और उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे सभी युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना और खुशखबरी | दोस्तों आप सभी के वर्षों का इंतजार हुआ खत्म उत्तर प्रदेश में आ गई है दरोगा भर्ती के लिए रिक्त स्थानों की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में 4543 पदों पर पर चयन की संपूर्ण प्रक्रिया को आपके समक्ष प्रस्तुत कर दिया है अब सरकारी नौकरी विशेष रूप से दरोगा की तैयारी करने वाले सभी युवक और युवतियों के पास एक सुनहरा मौका है कि वह अपने कंधे पर स्टार लगाकर उत्तर प्रदेश और देश की सेवा करने का एक सुनहरा मौका प्राप्त कर सकते हैं हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60000 पुलिसकर्मियों(कांस्टेबल) की चयन प्रक्रिया को समाप्त किया इसके बाद सभी प्रतियोगी छात्र एवं छात्राओं द्वारा दरोगा की भर्ती का विशेष रूप से इंतजार किया जा रहा था |

दोस्तों इस लेख में मैं आपको इस भर्ती से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करूंगा तथा सभी सूचनाओं,जो बोर्ड ने हमसे साझा की है वह मैं आपके समक्ष रखूंगा |

दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती परीक्षा में आवेदन की तिथि कब से कब तक है इसमें उम्र सीमा क्या हो सकती है किस उम्र के युवा इसमें प्रतिभागी हो सकते हैं, योग्यता क्या होनी चाहिए ,किस श्रेणी के युवा के लिए कितने पद हैं आपकी लंबाई और जो भी फिजिकल मांग है,फिजिकल स्टैंडर्ड जो भी है वह सब की जानकारी मैं आपको इस लेख में दूंगा |

मित्रों बात करें कि यह भर्ती परीक्षा में आवेदन की तिथि क्या है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसकी आवेदन की तिथि 12 अगस्त 2025 से शुरू होकर आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है बोर्ड ने हमसे एग्जाम डेट वी एडमिट कार्ड की तिथि शेयर नहीं की है जैसे ही यह तिथि शेयर होती है हम आपको बताने का प्रयास करेंगे | इसमें सामान्य(general),आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) और ओबीसी (OBC)वर्ग के लिए फीस जो रखी गई है वह ₹500 तथा SC , ST कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹400 |

उम्र सीमा की बात करें तो इसमें आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा उच्चतम उम्र सीमा 28 वर्ष है यह तिथि 1 जुलाई 2025 तक मान्य होगी अर्थात 1 जुलाई 2025 अंतिम तिथि है उम्र समय सीमा मापन की | मित्रों इसमें चार कैटिगरीज है जिसमें सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस के लिए 4242 पद है सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस फीमेल के लिए 106 पद हैं प्लाटून कमांडर सिविल पुलिस के लिए 135 पद है प्लाटून कमांडर स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के लिए 60 पद |

बात करते हैं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की जनरल,ओबीसी और SC कैंडीडेट्स की हाइट 168 सेमी और चेस्ट 79. 284cm होना आवश्यक है तथा एसटी वर्ग के लिए ऊंचाई का जिक्र नहीं किया गया है और चेस्ट 160 cm को आवश्यक बताया गया है | फीमेल कैंडीडेट्स के लिए इसमें जनरल ,ओबीसी, एससी कैंडीडेट्स के लिए हाइट को 152 सेंटीमीटर तथा वेट को 40 किलोग्राम आवश्यक बताया गया है एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए हाइट को 147 सेंटीमीटर और वेट को 40 किलोग्राम ही बताया गया है |

हम बात करते हैं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) अर्थात दौड़ की ,कितने समय में आपको कितना दौड़ तय करनी अनिवार्य है | सभी वर्ग के पुरुषों के लिए 4.8 किलोमीटर डिस्टेंस को 28 मिनट में पूरा तय करना आवश्यक बताया गया है वही सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर दूरी को 16 मिनट में तय करना आवश्यक बताया गया |

इसमें जो आवश्यक डॉक्यूमेंट है वह मैं आपसे साझा करना चाहूंगा इसमें आपको एक इसमें आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद या हल्का रंगीला होना चाहिए सफेद पन्नों पर हस्ताक्षर ,10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की आपकी मार्कशीट ,आरक्षित वर्गों के लिए कास्ट सर्टिफिकेट ,आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ,इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लोग हैं उनके लिए इनकम सर्टिफिकेट की मांग की गई है

इस परीक्षा को पांच चरणों में संपूर्ण करने को दर्शाया गया है जिसमें पहले रिटन एक्जाम दूसरे चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट तीसरे चरण में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट चौथे चरण में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन पांचवें चरण में मेडिकल टेस्ट को प्रदर्शित किया गया |

            आप सभी उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
जिसका लिंक मैं नीचे साझा कर रहा हूँ।
https://www.upprpb.in


धन्यवाद……

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *