क्या हमें कुली (COOLIE) फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?

इतनी बहुप्रतीक्षित फिल्म और यह किसी भी  सिनेमा के लिए सबसे बड़ा दिन है, एक तरफ जूनियर एनटीआर, ऋतिक 
और स्पाई यूनिवर्स की 'WAR 2' और दूसरी तरफ 'COOLIE' ,इसके ट्रेलर की इतनी अधिक चर्चा के कारण, यह अपने पहले दिन हाउसफुल रही, यही कारण है कि इस फिल्म ने 100 करोड़ का मूल्यांकन पार कर लिया है | आइये चर्चा करें कि क्या यह फिल्म इतनी प्रशंसा की हकदार है या नहीं?


मुख्य भूमिका में :-

निर्देशक:- लोकेश कनकराज

>नागार्जुनअक्किनेनी
>रजनीकांत
>आमिर खान
>श्रुति हसन
>शौबिन शाहिर
आइए फिल्म की अवधारणा के बारे में बात करें :-

आपका समय बर्बाद न करते हुए चलिए मुद्दे पर आते हैं | फिल्म यहीं से शुरू होती है ,फिल्म सस्पेंस से भरपूर है, आप कह सकते हैं कि फिल्म सस्पेंस में है, चलिए ,एक बेटी परेशान है क्योंकि उसके पिता एक डेंजरस सिचुएशन में फंसे हुए हैं और दोस्त के नाते वह अब उस लड़की का ख्याल रखने वापस आते हैं | उसके बाद शुरू होती है असली कहानी अब यहां आपके दिमाग में एक सवाल होगा कि क्या यह मूवी ILU का हिस्सा है ? नहीं ,मैं बताना तो नहीं चाहता था पर खुद डायरेक्टर लोकेशन शेयर किया है उन्होंने एक पोस्ट में सभी डायरेक्टर्स को थैंक्स करते हुए ऑडियंस के लिए पोस्ट शेयर किया जिसमे लास्ट लाइन था ‘coolie is a stand alone film’.

ज्यादा हॉप्स मत लगा कर बैठ जाना बाकी आप तो समझदार होगी लोकेश का सिग्नेचर स्टाइल है ना beauty, action, emption and rocking characters लेकिन रजनीकांत सर ने पहली बार ऐसा भूमिका किया,ऐसा तो नहीं है ऐसे रोल में ‘JAILOR’ या कव्वाली में हम उन्हें देख चुके हैं, ‘KAALA’ मूवी में भी उनका से में रोल था तो कुछ नया रोल तो नहीं था पर कॉन्सेप्ट तो नया था, कुछ हटके सोचा गया शुरुआत में जो कॉन्सेप्ट दिखाया गया जो आपने ट्रेलर में भी देखा होगा उससे बहुतशुरुआत के बाद यह पुराने स्टाइल वाली आम फिल्म जैसी हो गई थे फर्स्ट हाफ इमोशनल एलिवेशन से भरपूर होता है सेकंड हाफ action pack with twist and turns but lokesh style full on.बाकी जिस तरीके से लोकेश ने अपने सभी एक्टर्स को प्रेजेंट किया यह वास्तव में बहुत प्रभावशाली और अद्भुत था |

निर्देशक की प्रस्तुति :-
रजनीकांत हो ,नागार्जुन हो,  श्रुति हसन हो या उपेंद्र हो या आमिर खान हो   या सत्यराज होअगर हम शोबिन शाहिर की बात करें तो ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति लीक से हटकर है, उसने सभी की धारणा को पार कर दिया, सचमुच क्या प्रदर्शन है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। इतना कमाल क प्रस्तुति किया है वह किसने की आज तक आपने उनको ऐसे रोल में कभी नहीं देखा होगा बट आमिर का स्टैंडर्ड या कैमियो था जो कुछ लोगों को फोर्सफुल लग सकता है लोकेश आई थिंक एक और नया डिफरेंट यूनिवर्स क्रिएट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने हर इंडस्ट्री से करेक्ट डिफरेंट अभिनेताओं  को पकड़ पकड़ के अपने फिल्म में डाला है जिसकी वजह से यह मूवी आल इंडिया  मूवी बन चुकी है ऊपर से अनिरुद्ध का यह सॉन्ग मूवी को अपने आप में एलीवेट कर देता है| मुझे समझ में नहीं है brutality 0%, nudity 0%, abuse 0% और फिल्म टिपिकल रजनीकांत स्टाइल जिसको एलीवेट किया है लोकेश कनक राज की प्रेजेंटेशन स्टाइल में उसको देखते हुए इस मूवी को तरफ से 4 आउट ऑफ़ 5 स्टार दिए जाते है है |


NOTE:- श्री रजनीकांत सर ने इस फिल्म के साथ फिल्म उद्योग में अपने 50 साल पूरे किए |

धन्यवाद…….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *