
पहाड़ों और यूपी-बिहार में तबाही मचा रही मानसून की बारिश अब भारत के पश्चिमी तट पर भी शहरों को डुबा रही है. बीते 2 दिनों से शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने पश्चिमी तट पर स्थित कई शहरों में तबाही मचाई है. वहीं इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर हुआ है जहां लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है तो कई अंडरपास और रास्ते बंद हो गए हैं |

मुंबई में पिछले शनिवार से ही बारिश ने तांडव मचा रखा है, बारिश और बिजली की ऐसी गूंज मुंबई में हो रही है कि उसके आगे सबकुछ ठप हो गया है, जी हां मित्रों , मुंबई में बारिश का कहर पिछले तीन दिनों से जारी है, जिसके कारण शहर में स्कूल कॉलेज, दुकान और यहां तक कि लोगों के अपने मकान तक बंद पड़ गए |भारी बारिश के कारण मुंबई में ट्रेन , बस टैक्सी इत्यादि की रफ़्तार धीमी पड़ गई है। मुंबई में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया |

इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मुंबई में 21 अगस्त तक बारिश की प्रबल संभावना है , अर्थात मुंबई वासियों को अभी 21 तारीख तक राहत नहीं मिलने वाली है ,मुंबई के सभी ऊपरी निचले इलाके जलमग्न है। यह इस वर्ष की सबसे अधिक वर्षा है,मौसम विभाग ने बताया कि कोंकण और तटीय क्षेत्रों में मंगलवार तक बारिश चलते रहने की संभावना है। मछुआरों को समंदर से दूर रहने के निर्देश दिए गए है, खैर बारिश का आलम यह है कि सड़के की समंदर में बदल गई है और जनता मछुआरों में |

सायन, अंधेरी ,हिंदमाता, दादर , गांधी मार्केट, वीरा देसाई रोड इत्यादि सभी प्रमुख जगहों पर जलभराव ही दिख रहा है, जो वाहन सड़कों को रौंद रहे होते थे वो आज उन्हीं पर रेंग रहे हैं। रेल लाइन , बस स्टैंड पर रेल और बस नहीं बल्कि ज़लज़ला हुआ पड़ा है |BMC ने सभी स्कूल कॉलेज को बंद तो करवा दिया है पर इस मूसलाधार बारिश ने मुंबई के बड़े बड़े विकास कार्यों की पोल खोल दी है। हर साल बीएमसी मुंबई के विकास की बड़ी बड़ी बातें करती है पर उसकी असलियत हर साल बारिश बयां कर जाती है, जो पानी नालों के रास्ते बह जाना चाहिए वो BMC के प्रचंड विकास कार्य की वजह से ही सड़कों पर बह रहा |
आपको बता दें कि कल तक मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट लगाया था, पर मौसम की मार ऐसी पड़ी कि ऑरेंज को रेड अलर्ट में बदलना पड़ा।मुंबई वासियों को दिशानिर्देश दिए गए हैं कि यदि आवश्यक न हो तो घर में ही रहे।मौसम विभाग ने हाइटाइड के भी संकेत दिए हैं|
मुंबई के अगले कुछ दिन भारी है , अतः अपना ख्याल रखें , अनावश्यक बाहर न निकले ।