
iPhone की बात करें और इस पर पर संदेह करें कि ये मार्केट में खलबली नहीं मचाएंगे , ऐसा तो संभव ही नहीं है , ये पूरी तरह से game changer होंगे, हम बात करेंगे iphone 17 के बारे में और जानेंगे क्या कुछ ले आ रहा है ये खास फोन आपके लिए |
सबसे पहले बात करते है ये फोन हम सबको मिलेगा कब?
दोस्तों इस बात की पूरी सम्भावना है कि 9 सितंबर को ही यह फोन हमारे अपने देश भारत में लॉन्च हो जाए । एप्पल ने इसके dummy looks को तो दिखा दिया है जिसको हम आपको इसी पोस्ट में दिखा रहे |

आईए हम एक एक करके सभी के बारे फीचर्स के बारे में बात करते हैं सबसे पहले बात करते है इसके डिज़ाइन और Build Quality के बारे में :-
इसके डिसप्ले की साइज में कोई कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा ये iphone 16 की तरह ही लगभग उसी साइज के होंगे जिसमें 6.3 इंच की स्क्रीन होगी 16 pro और 6.9 इंच की स्क्रीन होगी 16 pro max की। इस बार टाइटेनियम का फ्रेम नहीं बल्कि हमें अपने फोन पर एल्यूमिनियम का फ्रेम देखने को मिलेगा। चूंकि इस बार एप्पल अपने फोन में बड़ी बैटरी लाने की बात कर रहा है तो यह फोन थोड़े मोटे भी हो सकते है। जो डमी फोन के देखने पर प्रतीत हो ही रहा है, एक और चीज जो बड़े आकार में आने वाली है वह है कैमरा असेंबली , और इस बार एप्पल के logo की पोजीशन भी थोड़ी चेंज हो रही है जो कि बीच वाले स्थान से हटकर थोड़ा नीचे के ओर खिसक गया है । एप्पल इस बार फोन के पीछे के हिस्से पर मेटल और ग्लास का उपयोग कर रहा है। तो इसकी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी नई और खास है।

आईए बताते है आपको एप्पल के चुनिंदा रंगों के बारे में , एप्पल के फोन अपने बेहतरीन रंगों को लेकर हमेशा लुभावने लगते है, और उसी क्रम में एप्पल ने इस बार कुछ बेहद नए और खास रंगों को शामिल किया है । इस बार ये फोन Black,White,Blue,Gray और Orange रंगों में आ रहे हैं।एक और खास बात जो इस बार एप्पल आपको दे रहा है वो यह है इसमें आपको Anti Reflective Screen मिल रही है pro iPhone में और साथ ही साथ यह screen resistant भी होगा ।इस फोन में आपको Pro Motion display भी मिलेगा जो 120Hz पर काम करेगा और यह base से लेकर pro मॉडल में अर्थात सभी सेगमेंट में मिलेगा |
परफार्मेंस की बात करे तो इस बार इसमें हमें बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है, और इसी के साथ हमें A- 19 चिप भी मिल रही है, और इसकी RAM 12GB रहने वाली है |और इसमें स्टोरेज शायद 2 टेराबाइट तक जा सकती है, इसकी संभावना सभी लगा रहे है देखते है एप्पल 9 सितंबर को क्या खास बता रहा है |

सबसे बड़ा जो अपग्रेड होने वाला है इसमें आईए उसके बारे में बात करते है,
दोस्तों सबसे बड़ा अपग्रेड होने वाला है कैमरा में,
इसमें हमें तीन कैमरा का setup दिख रहा है जिससे layout तो फैमिलियर लग रहा है पर इसका लाइडर और फ्लैश एकदम एंड पर आ गया दिख रहा है, जिससे ये एकदम बंप सा आ गया दिख रहा है और बहुत ही classy feel दे रहा है, pro में लगे हुए ये सभी तीनों कैमरा 48MP के होने वाले है ,मुख्य बदलाव ये आया है कि जो टेलीफोटो कैमरा था जो पहले 12MP aur 5x zoom का था वो अब 48MP और 8x zoom ka hone वाला है। इसमें हमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है । इसमें हम एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा का उपयोग कर सकेंगे ।इस तरह कैमरा के बारे में कहें तो ये मार्केट को खा जाने की कैपेसिटी लेकर आ रहा
बैटरी के बारे में बात करे तो एप्पल इस बार 5000mah या फिर उससे भी अधिक की बैटरी लेकर आ सकता जिससे बैटरी की समस्या समाप्त और परफॉर्मेंस दमदार होने वाली है, बैटरी बढ़ रही है तो हीटिंग की समस्या भी होगी , दोस्तों उसका भी निजात एप्पल लेकर आया है और vapor chamber for advanced cooling।
सभी कुछ देखने पर , ये समझ आ रहा है कि नए नया कलर, नए नए फीचर्स, नए नए कैमरा क्वालिटी इसकी छाप मार्केट पर गहरी छोड़ने वाले है।अब इतना सब लेकर आ रहा है आईफोन तो निश्चित ही दाम थोड़ा तो ज्यादा होगा ही , हालांकि इसकी संभावना ही है एप्पल की तरफ से अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
धन्यवाद…